गोले की हरकतों से परेशान भारती सिंह, कहा कुछ ऐसा कि फैंस भी रह गए दंग

इन दिनों बेहद शरारती हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें और हर्ष लिम्बाचिया को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

227
Bharti Singh

Bharti Singh Funny Statement: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर अपनी कॉमिक टाइमिंग और बिंदास अंदाज से फैंस को हंसाती हैं. इस बार उन्होंने अपने बेटे गोले को लेकर एक ऐसा मजेदार खुलासा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है. भारती का कहना है कि उनका बेटा गोला इन दिनों बेहद शरारती हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें और हर्ष लिम्बाचिया को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भारती का मजेदार बयान सोशल मीडिया पर वायरल

भारती सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि “गुजराती और पंजाबी को शादी नहीं करनी चाहिए.” दरअसल, उन्होंने यह बात अपने बेटे की नटखट हरकतों को देखते हुए कही. उनका मानना है कि गोले ने दोनों संस्कृतियों की खूबियां भी ले ली हैं और शरारतें भी दोगुनी हो गई हैं. भारती का यह बयान सुनकर उनके फैंस ठहाके लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग इस मजाक को खूब शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen)

गोले के वीडियो जीत रहे फैंस का दिल

गौरतलब है कि भारती और हर्ष अक्सर बेटे गोले के साथ प्यारे और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. इन वीडियोज़ में कभी गोला अपनी मासूमियत से दिल जीत लेता है तो कभी उसकी शैतानियां सबका ध्यान खींच लेती हैं. भारती ने साफ किया कि भले ही बेटा उन्हें परेशान कर देता है, लेकिन उसकी हर मुस्कान उनकी सारी थकान मिटा देती है. इस तरह भारती का यह मजाकिया बयान और बेटे के साथ उनकी प्यारी बॉन्डिंग एक बार फिर फैंस के दिल को छू गई है.

RAED MORE-मुंबई मोनोरेल में अचानक आई दिक्कत, घंटों फंसे रहे यात्री; अंदर मचा हड़कंप!