हंस के बात मत करना इससे… स्टंप माइक में कैद हुई कोहली और सिराज की बातचीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से कुछ कहते हुए निकलते हैं।

14
md siraj and virat kohli

Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है और चौथे टेस्ट मैच में अभी तक कई तरह की ऐसी घटनाएं देखने को मिली है जिससे फैंस का खूब मनोरंजन हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सैम कोनस्टास और विराट कोहली के बीच बहस काफी ज्यादा चर्चा में रही है। इसके बाद विराट कोहली साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज से ऐसा कुछ कहते हैं जो स्टंप पर माइक में कैद हो जाता है।

सिराज को कोहली ने दी सलाह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से कुछ कहते हुए निकलते हैं। इस दौरान मोहम्मद सिराज हंसकर मार्नस लाबुशेन को कुछ कहते हैं। इसके बाद विराट कोहली मोहम्मद सिराज से कहते हैं कि “हंस के बात नहीं करना इनसे…” विराट कोहली की यह बात स्टंप माइक में कैद हो जाती है।

मार्नस लाबुशेन और सिराज के बीच हो चुकी बहस

सीरीज के पिछले मैचों में देखा गया था कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी बहस हो गई थी। अभी तक चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक भी विकेट नहीं मिला है जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए हैं वहीं एक-एक विकेट वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप और रविंद्र जडेजा को मिला है।

Read More-डेब्यू मैच में ही विराट से मैदान पर हुई लड़ाई, किंग कोहली को Sam Konstas ने बताया फेवरेट क्रिकेटर