Harbhajan Singh on Ram Mandir: हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है और हरभजन सिंह को एक दिग्गज स्पिनर के तौर पर जाना जाता है। आपको बता दे कि हरभजन सिंह ने इसी बीच अयोध्या में होने वाले राम मंदिर पर प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ हरभजन सिंह ने कंफर्म किया है कि वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या आएंगे।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे भज्जी
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने हाल ही में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिए बयान में बताया है कि कौन किसके बारे में क्या कहता है यह अलग बात है लेकिन सच यही है कि राम मंदिर बन चुका है। हम लोग खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली मन क्योंकि हमारे दौर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। मैं वहां जाना चाहिए और भगवान राम का आशीर्वाद लेना चाहिए। जिसे नहीं जाना है वह न जाए लेकिन मैं तो जरूर जाऊंगा। हरभजन सिंह कैसे बयान के बाद तय हो गया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हरभजन सिंह शामिल होने के लिए अयोध्या आ सकते हैं।
#WATCH दुबई: कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये मंदिर बन रहा है इसलिए हम सभी को जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं… pic.twitter.com/Mz98Tv3VHF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
कई क्रिकेटरों को भी मिला आमंत्रण
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए भारतीय टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के अलावा कोई दिग्गज खिलाड़ियों को भी आमंत्रण दिया गया है। भारतीय टीम को विश्व विजेता बनने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी राम मंदिर पर प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया है। ये क्रिकेटर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर पर प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं।