Ind vs Eng: राहुल के बाद जडेजा की पारी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला, भारत ने बनाई 175 रनों की बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड को बैक फुट पर धकेल दिया है। भारत ने अभी तक 175 रनों की बढ़त बना ली है।

241
Ind vs Eng

Ind vs Eng 2nd Day: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना भारी पड़ गया है। क्योंकि पहली पारी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 246 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना दिए थे। भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड को बैक फुट पर धकेल दिया है। भारत ने अभी तक 175 रनों की बढ़त बना ली है।

शतक से चुके राहुल

पहले दिन विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जयसवाल दूसरे दिन का मैच शुरू होते ही 80 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल भी 23 रनों पारी खेल पाए। फिर केएल राहुल ने 86 रनों की शानदार पारी से भारतीय टीम को मैच में मजबूती दिलाए। लेकिन केएल राहुल शतक से सिर्फ 14 रन दूर रह गए और आउट हो गए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर 35 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 41 से रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर रन आउट हो गए।

मैदान पर जमे जडेजा और अक्षर

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपना अर्द्ध शतक पूरा लिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 81 रन बनाकर मैदान पर बने हुए हैं इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल भी जडेजा का खूब साथ निभा रहे हैं और उन्होंने 35 रन बनाकर नाबाद है। जिस कारण दूसरे दिन के खेल में भारत का स्कोर 421 पर 7 विकेट है। इस दौरान भारत में पहली पारी में अभी तक 175 रनों की शानदार बढ़त बना ली है। इस दौरान भारत का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी नजर आ रहा है।

Read More-टेस्ट में नहीं चल रहा Shubman Gill का बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ फिर हुए फ्लॉप