क्या ऋषभ पंत को T20 वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका? सौरभ गांगुली ने दिया जवाब

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट के बाद बहुत दिन बाद क्रिकेट में वापसी हुई है। ऋषभ पंत t20 विश्व कप खेलेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब खुद सौरभ गांगुली ने दिया है।

306
rishabh pant

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस समय भारत में चल रहे आईपीएल 2024 पर नजर बनाए हुए हैं। क्योंकि युवा खिलाड़ियों को t20 विश्व कप के लिए खुद को साबित करने का आईपीएल सबसे अच्छा मौका है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया में मौका दे सकता है। आपको बता दें कि भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट के बाद बहुत दिन बाद क्रिकेट में वापसी हुई है। ऋषभ पंत t20 विश्व कप खेलेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब खुद सौरभ गांगुली ने दिया है।

T20 विश्व कप खेलेंगे पंत?

T20 विश्व कप से पहले ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में शानदार वापसी की है लेकिन इसके बावजूद भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बीसीसीआई आगामी t20 विश्व कप 2024 में ऋषभ पंत को टिकट की पर बल्लेबाज के तौर पर मौका देगी? इस सवाल पर सौरभ गांगुली ने जवाब देते हुए कहा है कि “कुछ मैच हो जाने दीजिये। वह अच्छा खेल रहा है। विकेटकीपिंग, बल्लेबाजी सब कुछ अच्छा किया है। उसका फॉर्म शानदार है। एक हफ्ता और बीत जाने दीजिये, फिर आपके सवाल का जवाब दे सकूंगा। यह भी देखना होगा कि चयनकर्ता उसे लेना चाहते हैं या नहीं। वह फिट है। पूरी तरह से फिट।”

अभी तक किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बाले बाल ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में बहुत लंबे समय बाद दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बतौर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत ने खेलते हुए चार मैचों में अभी तक दो अर्धशतक लगाए हैं। ऋषभ पंत अपने बल्ले से 152 रन बना चुके हैं।

Read More-वर्ल्ड कप हारने के बाद लोगो के सपोर्ट को देखकर हैरान थे Rohit Sharma, कहा-‘लगा था कि फैंस पर गुस्सा होंगे लेकिन…’