Ind vs Aus Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच गाबा में टेस्ट मैच का आज चौथा दिन था कल 18 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच खत्म हो जाएगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। क्योंकि आस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए थे। जबकि भारतीय टीम की शुरुआत बल्लेबाजी में भी बहुत ही खराब रही है लेकिन टेस्ट मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को बड़े संकट से उबारा है।
बुमराह और आकाशदीप ने की शानदार साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में अपने शुरुआती विकेट बहुत ही जल्दी गवा दिए थे। 213 रन पर टीम इंडिया का 9वाँ विकेट गिर गया था। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम पर फॉलोऑन का खतरा मर्डर आने लगा था। लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप डटे रहे। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बीच आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई है जिस कारण भारतीय टीम पर फॉलो ऑन का खतरा हट गया है।
आकाशदीप ने की शानदार बल्लेबाजी
गेंदबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने 27 गेंद में 10 रन की पारी खेली है और इस दौरान एक छक्का भी लगाया है। इसके अलावा आकाशदीप ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं। आकाशदीप ने 31 गेंद में 27 रन की पारी खेली है जिसमें उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया है। अभी भी जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप नाबाद हैं और पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
Read More-टीम इंडिया पर छाए संकट के बदले, गाबा में टेस्ट बचाना मुश्किल