‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगी…’ सीएम पद की शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता का बड़ा बयान

रेखा गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई है मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं जिन्होंने एक साधारण परिवार की बेटी पर भरोसा जताया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।'

20
cm rekha gupta

Rekha Gupta: शालीमार से भाजपा विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा कर दी गई है। आज वह सीएम पद की शपथ लेंगी। सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होगी। वही सीएम पद की शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है। रेखा गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई है मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं जिन्होंने एक साधारण परिवार की बेटी पर भरोसा जताया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।’

रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि,”दिल्ली देश की राजधानी और उसकी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। निश्चित रूप से मैं अपनी पूरी क्षमताओं, ताकत और ईमानदारी के साथ इन जिम्मेदारियां को निभाऊंगी। मेरे दिल्ली के लिए दो प्राथमिकता है पहली प्राथमिकता यह है कि जो हमारी सरकार ने जनता से वादे किए हैं मैं उनको पूरा करूंगी दूसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दिल्ली के लिए जो विजन दिया है उसे साकार करने में हमारे सभी 48 विधायक ‘टीम मोदी’ बनकर काम करेंगे। निश्चित समय में से एक एक कमिटमेंट को पूरा किया जाएगा।”

जीवन में कभी नहीं सोचा था कि कभी मुख्यमंत्री बनूंगी-रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता ने कहा कि,”जीवन में कभी नहीं सोचा था कि कभी मुख्यमंत्री बनूंगी बचपन में बड़े नेताओं की कहानी सुनती थी वह कहते थे की साधारण पृष्ठभूमि से आज शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचे हैं, तब मालूम नहीं था कि कैसा लगता है आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी पा कर मैं समझ पा रही हूं कि बीजेपी में नरेंद्र मोदी है तो मुमकिन है।” उन्होंने आगे कहा,”जो सरकार पिछले 12 साल से दिल्ली में राज कर रही थी उनके ऊपर जितने भी भ्रष्टाचार के मुद्दे हैं उन्हें जनता को एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा।”

Read More-शपथ ग्रहण से पहले रेखा गुप्ता ने किए हनुमान जी के दर्शन, कुछ ही देर में लेगी सीएम पद की शपथ