Rahul Gandhi On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबानी और अडानी वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,’नमस्कार मोदी जी थोड़ा आप घबरा गए हैं क्या। उन्होंने कहा जितना पैसा पीएम नरेंद्र मोदी ने अडानी और अंबानी को दिया है उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के गरीब को लोगों को देने जा रहे हैं।’
पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा,”नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या… सामान्य तौर पर तो आप बंद कमरों में अंबानी-अडानी बात करते हैं… पहली बार आपने पब्लिक में अंबानी-अडानी कहा है। आपने कहा कि टेंपो में पैसा देते है तो क्या यह आपका पर्सनल एक्सपिरियंस है क्या… जितना पैसा पीएम मोदी ने अडानी- अंबानी को दिया है उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं। महालक्ष्मी योजना पहली नौकरी पहली पक्की योजना के माध्यम से हम करोड़ों लखपति बनाएंगे।”
पीएम मोदी ने दिया था यह बयान
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अडानी और अंबानी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया था। उन्होंने कहा,”जब से चुनाव की घोषणा हुई है,तब से इन लोगों ने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। मैं तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं उन्हें अडानी और अंबानी से कितना माल मिला है।”
Read More-सैम पित्रोदा ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा, नस्लीय बयान देकर विवादों में घिरे थे कांग्रेस नेता