‘हमारे योगी जी अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं’, पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी तारीफ की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छो की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं।

103
PM Modi and cm yogi

PM Modi: लोकसभा चुनाव के बीच लगातार बयान बाजी चल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सपा पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि छठे चरण के मतदान ने इंडिया गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं। वही इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी तारीफ की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छो की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं।

सपा पर पीएम मोदी ने कसा तंज

देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि,”छठे चरण के मतदान में इंडिया गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए अब सातवें चरण में इंडिया वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ वह मैदान से बाहर जाकर गिरता है। समाजवादी पार्टी का वह जंगलराज जिसमें बहन- बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थी। लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं माहौल ही बदल गया है। मौसम भी बदल गया है। हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छे की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं। 4 जून 2024 यह तारीख भारत का भविष्य तय करने जा रही है।”

4 जून को देख नहीं उड़ान के लिए पंख फैलाएगा: मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि,”4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा इसीलिए करोड़ों लोग 4 जून का इंतजार कर रहे हैं। आपका उत्साह एक बार कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार और फिर एक बार 400 पार। जिन्हें भारत की प्रगति से पेट में दर्द हो रहा है कुछ ऐसे लोग भी हैं। यह लोग 4 जून को लेकर अलग ही सपने देख रहे हैं। अमृत काल के संकल्प विकसित भारत का निर्माण 140 करोड़ सपने।”

Read More-रांची में वोट डालने पहुंचे MS Dhoni, माही को देखने इकट्ठा हुई भीड़