‘कांग्रेस के काले चिट्ठे…’, चुनाव प्रचार करने पहुंची BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान

कंगना रनौत ने विक्रमादित्य और सांसद प्रतिभा सिंह को आड़े लेते हुए कहा कि, विक्रमादित्य को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया उसे बहुत प्रताड़ित किया है।

84
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई है। अब इसी क्रम में मंडी संसदीय सीट की प्रत्याशी कंगना रनौत ने करसोग के तत्तापानी में चुनावी प्रचार करने पहुंची थी इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। कंगना रनौत ने विक्रमादित्य और सांसद प्रतिभा सिंह को आड़े लेते हुए कहा कि, विक्रमादित्य को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया उसे बहुत प्रताड़ित किया है।

कांग्रेस पर कंगना रनौत ने साधा निशाना

चुनाव प्रचार के दौरान कंगना रनौत ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा है कि,’कांग्रेस के काले कर्मों के चिट्ठे खोलना नहीं चाहती मुझे लग रहा है कि कांग्रेस हार रही है। एक बात से मुझे दुख पहुंचा है कि जो शहजादे हैं उन्होंने पत्नी के साथ अच्छा स्वरूप नहीं किया शायद महिलाओं का सम्मान करना उन्हें आता ही नहीं है उन्होंने अपनी ही पत्नी को प्रताड़ित किया खैर अपनी अपनी बातें हैं लेकिन उनकी माता प्रतिभा जी जिन्हें मैं अपनी माता स्वरूप मानती हूं महिला होते भी महिलाओं के लिए अच्छा नहीं सोचती हैं।’

मैं कोई हुस्न की पारी नहीं हूं-कंगना रनौत

कंगना रनौत ने आगे कहा कि, ‘कल प्रतिभा जी ने कहा कि जो भीड़ कंगना रनौत को देखने आती है वह वोट नहीं देगी। जनता यह देखने आता है कि वह क्या चीज है। क्या हुस्न की परी मुंबई से लेकर आए हैं। मैं कोई हुस्न की पारी नहीं हूं मैं एक साधारण परिवार की लड़की हूं। मैं भी हिमाचल में यही गलियों में खेली हूं। जिसमें हिमाचल की बहू बेटियां खेली हैं। जनता हिमाचल की बेटी को देखने आते हैं मैं लिखकर देती हूं काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने मेरी फिल्म भी नहीं देखी होगी फिर भी वही हिमालय की बेटी को देखने के लिए आते हैं प्रतिभा जी इस तरह की भाषा बोलता है जो बहुत ही अशोभनीय है।’

Read More-‘शहजादे को PM बनाने के लिए उतावला हो रहा पाकिस्तान’, गुजरात में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी