Asaduddin Owaisi: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार करने के लिए बड़े-बड़े राजनेता कार्यक्रम स्थल पर लग्जरी गाड़ियां और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री लेकिन अभी इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस- ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है इस वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद की सड़कों पर बाइक पर बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके समर्थक भी उनके पीछे-पीछे चल रहे हैं। आपको बता दे इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी स्कूटी पर बैठकर अमेठी की सड़कों पर जाती हुई दिखाई दे रही थी।
असदुद्दीन ओवैसी ने दौड़ाई बाइक
असदुद्दीन ओवैसी आज 30 अप्रैल को हैदराबाद में एक चुनावी सभा में जाने के लिए बाइक पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे हैं और उनके समर्थक दिन के पीछे-पीछे आ रहे हैं। वही असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है।
#WATCH | Telangana: AIMIM president Asaduddin Owaisi rides a bike to reach the venue; to address the public meeting in Hyderabad. (30.04) pic.twitter.com/4EMFCN8VdP
— ANI (@ANI) April 30, 2024
पीएम मोदी पर बोला हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को लेकर कहां की,’पीएम मोदी को जेडीएस के संसद प्रज्वल रेवन्ना के गंदे कामों के बारे में पता था लेकिन फिर भी वह उनका प्रचार करने के लिए पहुंचे। उसने असहाय महिलाओं के साथ 2000 से ज्यादा वीडियो बनाए हैं । मोदी और उसके वोट मांगेंगे तमाशा तो तब हुआ जब वीडियो हर जगह फैल गया और वह जर्मनी भाग गया। वह नारी शक्ति के बारे में बात करते हैं मुस्लिम महिलाओं के भाई होने का दावा करते हैं लेकिन हमें ऐसा भाई नहीं चाहिए। यह हिंदू और मुस्लिम की बात नहीं है लेकिन रेवन्ना से पीड़ित महिलाएं अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखती हैं।
Read More-दिल्ली के 100 स्कूलों का बम से उड़ाने की मिली धमकी मचा हड़कंप, खाली कराए सभी स्कूल