World Cup 2023 से पहले इन देशों के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी Team India, ICC ने जारी किया शेड्यूल

विश्व कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम इन देशों के खिलाफ वॉर्म अप मैच भी खेलेगी। जिसका शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है।

442
Team India

World Cup 2023: आगामी विश्व कप का आयोजन आईसीसी द्वारा भारत में रखा गया है। भारत में विश्व कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद विश्व कप 2023 का अंतिम और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। आपको बता दे कि भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलेगी। लेकिन विश्व कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम इन देशों के खिलाफ वॉर्म अप मैच भी खेलेगी। जिसका शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है।

इन देशों के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी टीम इंडिया

विश्व कप 2023 से पहले क्रिकेट टीमों को कम से कम दो अभ्यास मैच खेलने होते हैं। आईसीसी ने अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वार्म अप मैच खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच 30 सितंबर को होगा। इसके बाद दूसरा अभ्यास मैच भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। दूसरे वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ 3 अक्टूबर को अपना मैच खेलेगी।

विश्व कप से पहले एशिया कप खेलने जा रही टीम इंडिया

आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम सहित 6 टीम एशिया कप 2023 का हिस्सा बनने जा रहे हैं। एशिया कप 2023 बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि एशिया कप 2023 से विश्व कप की तैयारी और ज्यादा मजबूत हो जाएंगे। एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त को होगा और इसका फाइनल मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में आकाश करने जा रही है।

Read More-Team India ने आयरलैंड में देखी चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग, वायरल हो रही तस्वीर