Home UP Air Pollution: ‘जहरीली हवा’ से बेहाल UP, ऐसा है नोएडा और गाजियाबाद...

Air Pollution: ‘जहरीली हवा’ से बेहाल UP, ऐसा है नोएडा और गाजियाबाद का हाल

जय भीम नगर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 दर्ज की गई है मेरठ का भी बहुत ही बुरा हाल है। दिल्ली एनसीआर का भी बहुत ही बुरा हाल है। ग्रेटर नोएडा की आबोहवा में भी जहर घुल गया है।

Air Pollution

UP Air Pollution: इस समय दिल्ली- एनसीआर में ठंडक ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ प्रदूषण भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस वक्त यूपी जहरीली हवा से बेहाल हो गई है। लोगों को सांस लेना बहुत ही मुश्किल हो गया है।गाजियाबाद में वायु की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई है। जय भीम नगर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 दर्ज की गई है मेरठ का भी बहुत ही बुरा हाल है। दिल्ली एनसीआर का भी बहुत ही बुरा हाल है। ग्रेटर नोएडा की आबोहवा में भी जहर घुल गया है।

‘जहरीली हवा’ से परेशान यूपी

गाजियाबाद में भाई की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई है। मेरठ में भी लोगों को सांस लेना दुश्वार हो गया है। जय भीम नगर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 दर्ज की गई। गंगानगर की भी आबोहवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गाजियाबाद की हवा खराब हो गई है। लोनी में वायु की गुणवत्ता सूचकांक 346 अंकों के साथ बहुत ही खराब दर्ज की गई है। आज नॉलेज पार्क का वायु गुणवत्ता सूचकांक 344 दर्ज किया गया है।

दिल्ली एनसीआर का भी हाल बेहाल

आपको बता दें दिल्ली- एनसीआर का भी हाल बहुत ही बेहाल है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का कहना है कि दिल्ली- एनसीआर में अगले दो दिन लोगों को प्रदूषण की मार से निजात नहीं मिलने वाली है। प्रदूषण फैलाने का जिम्मेदार प्रमुख रूप से वहां औद्योगिक इकाइयां और ताप ऊर्जा संयंत्र निर्माण कार्य को माना जाता है। हरियाणा और पंजाब में किसानों की पराली जलाने से निकलने वाला धुआं भी दिल्ली -एनसीआर पहुंचता है। खराब हवा में सांस लेने से बीमारियों को नेता देना प्रदूषित हवा बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा चपेट में लेती है।

Read More-Team India पर चोट ने किया चौतरफा वार, एक के बाद एक चोटिल हुए कई खिलाड़ी

Exit mobile version