Home UP Basti: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में हुआ जोरदार हंगामा, हाथापाई की...

Basti: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में हुआ जोरदार हंगामा, हाथापाई की आई नौबत

जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत के एएमए को मारने तक के लिए दौड़ पड़े। किसी तरह से विभाग के बाबू और अन्य सदस्यों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

Basti news

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई थीं । जिसमें अधिकतर सदस्य मौजूद थे। बोर्ड की कार्रवाई शुरू होते ही विकास कार्यों में कमीशन को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों के बीच बहस शुरू हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि गाली गलौज और हाथापाई की भी नौबत आ गई। जिसकी वजह से जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी को बीच में ही बैठक छोड़कर भागना पड़ा। बैठक के दौरान सदस्य और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के बीच भी हंगामा हुआ। जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत के एएमए को मारने तक के लिए दौड़ पड़े। किसी तरह से विभाग के बाबू और अन्य सदस्यों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

जिला पंचायत सदस्य ने लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप

हंगामा के बाद भाजपा के ही जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी प्रमोद चौधरी ने अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है, दो साल पहले जिला पंचायत की बिल्डिंग को 50 लाख रुपए लगाकर मरमत कराया गया था लेकिन उसको तोड़ कर एक करोड़ का टेंडर कर बिल्डिंग के निकाल लिया गया है, जबकि इस की कोई आवश्यकता नहीं थी, नई बिल्डिंग बना कर पैसों की बर्बादी की जा रही है, इसके अलावा भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हुए सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत के कामों में 41.5 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है, जब इतना ज्यादा कमीशन ले लिया जाएगा तो विकास कार्यों में क्या गुणवत्ता रहेगी।’

क्या बोले जिला पंचायत अध्यक्ष

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि,’सभी सदस्य हमारे परिवार के हैं पिछली बार जिस तरीके से मीटिंग हुई थी। सर्वसम्मति से बार भी वर्ष 25 /26 की कार्य योजना पास हो गई है। पुरानी बिल्डिंग के मेंटेनेंस को लेकर पूछे गए सवाल पर अध्यक्ष ने कहा कि जो भी कार्य हुआ है। नियम और कानून के तहत हुआ है। 100 डेढ़ सौ साल पुरानी बिल्डिंग थी गिर जाती तो कौन जिम्मेदार होता।’

Read More-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? चली गई 18 लोगों की जान, चश्मदीदों ने बयां किया आंखों देखा हाल

Exit mobile version