Rupali Ganguly: प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश दुनिया से श्रद्धालु आ रहे हैं वही फिल्म और टीवी जगत के सितारे भी संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। अब इसी बीच टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री रूपाली गांगुली महाकुंभ में अपनी फैमिली के साथ पहुंची हैं। जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें रूपाली गांगुली अपने बेटे और पति के साथ संगम में स्नान करती हुई नजर आ रही है।
परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची टीवी की अनुपमा
अनुपम टीवी सीरियल में ‘अनुपमा’ का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली प्रयागराज के महाकुंभ पहुंची है इस दौरान उनके पति और बेटा भी नजर आया है। जहां से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है इन तस्वीरों में रूपाली गांगुली एकदम सिंपल लुक में नजर आई है उन्होंने माथे पर तिलक, बालों में छोटी और मैरून सूट पहना हुआ है। डुबकी लगाते हुए उन्होंने गंगा मैया की पूजा की। एक्ट्रेस में कैप्शन में लिखा,”अलौकिक, अविस्मरणीय, अद्भभुत,सनातन, गंगा मैया, महाकुंभ…”
अनुपमा टीवी सीरियल में नजर आ रही रूपाली गांगुली
रूपाली गांगुली वैसे तो कहीं फेमस टीवी शो में नजर आ चुकी है लेकिन इन्हें असली पहचान अनुपमा टीवी सीरियल से मिली है। रूपाली गांगुली अनुपम टीवी सीरियल में एक संस्कारी महिला का किरदार निभाते हुए नजर आ रहीहै। इस किरदार से रूपाली गांगुली घर-घर में फेमस हो गई है आज के समय में रूपाली गांगुली को हर कोई जानता है।