Thursday, November 13, 2025

‘अगर सपना को साथ ना ले जाता तो मर जाती…’, सास को भगा ले जाने वाले दामाद का चौंका देने वाला दावा

Aligarh News: अपनी होने वाली सास को भगा ले जाने वाले दामाद इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं सास और दामाद की लव स्टोरी जिसने भी सुनी वह हैरान रह गया। अलीगढ़ से भागे हुए सास और दामाद अब वापस लौट आए हैं जिसके बाद सास के द्वारा अपने दामाद के साथ रहने की बात कही गई वहीं युवक ने बहुत ही चौका देने वाला दावा किया है। वही दामाद के साथ भागी हुई महिला के भाई और देवर ने खड़ी-खोटी सुनते हुए काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।

सास को भगा ले जाने वाले दामाद का बड़ा दावा

अपनी सास सपना को भगा ले जाने वाले राहुल ने बताया कि, ‘उसकी शादी शिवानी के साथ ताई हुई थी लेकिन सास ने कहा मैं मर जाऊंगी अगर आप बस स्टैंड अलीगढ़ पर नहीं आओगे। सपना के घर वालों ने उन्हें प्रताड़ित किया था इसीलिए वह मारना चाह रही थी, जब उसने बस स्टैंड अलीगढ़ पर बुलाया तो मैं अलीगढ़ बस स्टैंड पर पहुंच गया। उसके बाद हम यहां से सबसे पहले लखनऊ पहुंचे फिर उसके बाद मुजफ्फरपुर गया जब अलीगढ़ से पुलिस ढूंढने के लिए पहुंची तो हम उससे पहले यहां आ गए। सपना के सपोर्ट में कोई घर वाला नहीं था इसलिए मैं इनको लेकर गया था सपना की घर वालों ने उसे टॉर्चर किया था। ससुर सपना को गाली गलौज कर रहा था और मारपीट करता था वह मुझे देखा नहीं गया इसीलिए मैं सास सपना को लेकर गया था।’

सपना की करतूतों पर भड़का देवर और भाई

सपना के देवर ने कहा अपनी बेटी की शादी से पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई जिससे परिवार में काफी आक्रोश है। बस हम यही चाहते हैं जो महिला नगदी और लाखों रुपए का जेवरात लेकर भागी है वह हमें वापस कर दें। महिला को घर में घुसने नहीं देंगे उसने अपनी बेटी के साथ-साथ पूरे परिवार को धोखा दिया है। वहीं महिला के भाई ने कहा कि मेरे जीजा ने कभी मेरी बहन को दुखी नहीं रखा। अब वह बहन कहलाने के लायक नहीं है। हमने सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं। दरअसल यह पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना दादों का है।

Hot this week

Exit mobile version