MI vs SRH: आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में दो बार सबसे बड़ा स्कोर बनाया है और हैदराबाद के बल्लेबाज आईपीएल में अपने हाई स्कोर के लिए जाने जाते हैं। आज आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई से होने वाला है इस मुकाबले को लेकर 25 दिन पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ी भविष्यवाणी की थी।
डेल स्टेन ने की थी बड़ी भविष्यवाणी
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खूंखार तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 17 अप्रैल को होने वाले महा मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि “ एक छोटी सी प्रेडिक्शन, अप्रैल 17 को हम आईपीएल में पहला 300 देखेंगे। कौन जानता है, हो सकता है मैं भी यह सब होते देखने के लिए वहां मौजूद रहूं।” अंडरस्टैंड के अनुसार आज 17 अप्रैल को मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में 300 रनों का आंकड़ा पार हो सकता है।
दोनों टीमों के पास है खतरनाक हीटर
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के पास ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे कई हीटर बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच पलटने का हुनर रखते हैं। इसके अलावा मध्यक्रम पर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन धमाकेदार पारी खेलते हैं। वहीं अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो रोहित शर्मा अच्छे लय में नहीं है लेकिन मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खतरनाक हीटर हैं जिस कारण वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच फंस को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Read More-पंजाब के ऐतिहासिक कारनामे से खुशी से झूम उठी प्रीति जिंटा, युजवेंद्र चहल को लगाया गले, देखें वीडियो