Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस हिरासत में एक किशोर की मौत ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। जहां बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रयास करते रहते हैं लेकिन वही जिले के दुबौलिया थाने से खाकी को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने एक ही थाने की नहीं बल्कि पूरे जिले की खाकी पर दबंगई का दाग लगा दिया है।उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस की क्रूरता ने एक मां से उसके बेटे को छीन लिया। एक नाबालिग किशोर आदर्श उपाध्याय को पुलिस ने थर्ड डिग्री देकर बुरी तरह से प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक को खैनी लेने के विवाद में हिरासत में लिया था और पूछताछ के नाम पर उस पर थर्ड डिग्री इस्तेमाल किया।
क्या है पूरा मामला
दुबौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। उभाई गांव के आदर्श उपाध्याय को सोमवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मंगलवार शाम को जब पुलिस ने उसे छोड़ा, तब वह चल भी नहीं पा रहा था।घर पहुंचने के बाद आदर्श को खून की उल्टियां होने लगीं। परिजन उसे तुरंत 108 एम्बुलेंस से हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। लेकिन कुछ ही देर में आदर्श की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हिरासत में आदर्श को बेरहमी से पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसको छोड़ने के लिए पुलिसवालों ने 5000 रुपये मांगे। गरीब परिवार पैसे नहीं दे पाया तो पुलिस ने आदर्श को जानवरों की तरह पीटा।
दो सिपाहियों को किया गया सस्पेंड
किशोर की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना और हंगामे की जानकारी पर मौके किशोर के रिश्तेदार और सैकड़ों की तादात में गांव के लोग भी पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हंगामा बढ़ता देख कई थानों की फोर्स और दो डीएसपी मौके पर पहुंचे। सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read More-केएल राहुल के पिता बनने के बाद DC ने कुछ यूं मनाया जीत का जश्न, इमोशनल हो गए विकेटकीपर बल्लेबाज