KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 में पहले ही मुकाबले से बाहर रहे हैं क्योंकि केएल राहुल पहली बार पिता बन गए हैं। क्योंकि केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने एक बेटी को जन्म दिया है। लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद केएल राहुल के पिता बनने के लिए दिल्ली कैपिटल ने स्पेशल सेलिब्रेशन किया है।
दिल्ली ने किया स्पेशल सेलिब्रेशन
दिल्ली कैपिटल ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार जी दर्ज की है जिसके बाद दिल्ली कैपिटल ने अपने ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ी केएल राहुल को पिता बनने की शुभकामनाएं स्पेशल अंदाज में दी है क्योंकि इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों और मेंबर्स ने स्पेशल सेलिब्रेशन किया है इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कई खिलाड़ी खेल राहुल को पिता बनने की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
केएल राहुल ने किया शुक्रिया
इसके बाद केएल राहुल ने भी दिल्ली कैपिटल्स टीम को शुक्रिया कहा है कि केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा “दोस्तों मेरे लिए इस वीडियो के मायने बहुत ज्यादा है इसलिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।” केएल राहुल ने कल सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया था कि वह पिता बन गए हैं और उनके घर में एक बेटी का जन्म हुआ है।