Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक फैक्ट्री में अवैध असलहे बनाया जा रहे थे जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी मौके से असलहा बनाने वाले आठ आरोपियों को भी धर दबोचा। यह फैक्ट्री लालगंज थाना क्षेत्र के परसहिया जिगनिया देवलालगंज से पकड़ी गई है। मुखबिर की सूचना पर कलवारी थाना क्षेत्र के मूंडियार गांव के पास मोड पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास बरामद हुए अवैध असलहे
वही आरोपियों के पास से असलहा बनाने के भारी मात्रा में सामान सहित 10 अदद अवैध असलहा और 10 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी मनजीत विश्वकर्मा, संजीव विश्वकर्मा ,शिवा पटवा ,निखिल चौधरी, राशिद खान, करण जायसवाल ,रहमान अली ,विशाल कुमार, सभी आरोपी बस्ती जिले के निवासी हैं। कलवारी पुलिस ने इन 8 आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है इस मौके पर सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण उपस्थित रहे हैं।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है यह अवैध असलहा बनाकर कहां-कहां बेचे गए हैं और इस ग्रुप में कौन-कौन और सम्मिलित है इसकी जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश पर पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।