Ajinkya Rahane: आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी इसके बाद भी श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने रिलीज कर दिया था। जिस कारण आईपीएल 2025 में कोलकाता को नए कप्तान का चयन करना पड़ा है जहां पर उन्होंने सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बनाया। आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ा दिए हैं। अजिंक्य रहाणे के तेवर कप्तान बनने के बाद बदल गए हैं।
अजिंक्य रहाणे ने खेली धमाकेदार पारी
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है। जहां पर अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 31 गेंद में 56 रन की पारी खेली है। इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने अपना अर्द्ध शतक सिर्फ 25 गेंद में ही पूरा कर लिया था। इस पारी के दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले हैं।
कप्तान बनने के बाद बदले तेवर
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में ही अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं जहां पर अजिंक्य रहाणे ने कप्तान के तौर पर कोलकाता के लिए धमाकेदार पारी खेली है और हर कोई अजिंक्य रहाणे की इस पारी को देखकर हैरान रह गया है। क्योंकि अजिंक्य रहाणे ने कप्तान बनने के बाद अपने बल्लेबाजी के अंदाज को पूरी तरह से बदल दिया है।
Read More-IPL 2025 का पहला मैच ही होगा रद्द, RCB vs KKR मुकाबले को लेकर सामने आई दिल तोड़ने वाली खबर