Home UP लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेक ऑफ नहीं कर पाया इंडिगो...

लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेक ऑफ नहीं कर पाया इंडिगो का प्लेन, डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार

लखनऊ-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट टेकऑफ से पहले रनवे पर ही रुकी, सपा सांसद डिंपल यादव समेत सभी 151 यात्री सुरक्षित।

up news

लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को उस समय दिल दहला देने वाला मंजर देखने को मिला, जब दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले रनवे पर ही रुक गई। इस विमान में 151 यात्री सवार थे, जिनमें सपा सांसद डिंपल यादव भी शामिल थीं। जानकारी के मुताबिक, विमान ने रनवे पर तेज रफ्तार पकड़ी थी, लेकिन अचानक हवा में नहीं उठ पाया। ठीक समय पर कैप्टन ने चतुराई दिखाते हुए विमान को रोक दिया और एक बड़ी त्रासदी टल गई।

यात्रियों में मचा हड़कंप, जानें क्या हुआ रनवे पर

सूत्रों के अनुसार, टेकऑफ के दौरान विमान की स्पीड बढ़ने के बावजूद वह हवा में नहीं उठ सका, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कैप्टन ने बेहद सावधानी से रनवे के अंतिम छोर से पहले विमान रोक दिया, जिससे सभी की जान बच गई। अचानक हुई इस घटना से यात्री सहम गए और विमान के अंदर तनाव का माहौल बन गया।

एयरलाइन ने दी सफाई, दूसरी फ्लाइट से भेजे गए यात्री

घटना के बाद एयरलाइन की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि टेक्निकल दिक्कत के कारण विमान को टेकऑफ से पहले रोकना पड़ा। सभी 151 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।

Read More-नेपाल हिंसा पर सीएम योगी का सख्त संदेश, बोले- “छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज किया तो…”

Exit mobile version