उत्तराखंड में लागू हुआ UCC, सीएम पुष्कर सिंह धामी, बोले-‘पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है इस कानून के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों ने दिन-रात मेहनत की सभी ने समन्वय के साथ काम किया।

288
UCC In Uttarakhand

UCC In Uttarakhand: उत्तराखंड में समान नागरिक कानून संगीता की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है इस कानून के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों ने दिन-रात मेहनत की सभी ने समन्वय के साथ काम किया।

उत्तराखंड में लागू हुआ UCC

यूसीसी अनुसूचित जनजातियों को छोड़कर संपूर्ण उत्तराखंड राज्य साथ ही राज्य से बाहर रहने वाले उत्तराखंड के निवासियों पर लागू होगा। यूसीसी लागू करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम रजिस्ट्रार होंगे। वहीं नगर पंचायत नगर पालिकाओं में संबंधित एसडीएम रजिस्ट्रार और कार्य अधिकारी सब रजिस्ट्रार होंगे।

पुष्कर सिंह धामी ने जताई खुशी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि,’यूसीसी लागू करके बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर समेत संविधान सभा के सभी सदस्यों को अपनी भावांजलि दे रहे हैं। यूसीसी लागू होने के साथ उत्तराखंड के सभी निवासियों के अधिकार एक समान हो जाएंगे। सभी धर्म की महिलाओं के लिए अब एक पूरा कानून है। यह छड आज मेरे लिए बहुत ही भावनात्मक है। यह कानून लागू होने से हलाला, इद्दत ,बहुविवाह ,तीन तलाक पर पूरी तरह से रोक लगेगी।

Read More-तिलक वर्मा ने T20 इंटरनेशनल में हासिल किया नया मुकाम, तोड़ दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड