अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, दो जवान शहीद

लगभग 2 सप्ताह पहले कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले को सेना ने विफल किया था। जिसमें एक सैनिक शहीद हो गए थे और कई अधिकारी घायल हो गए थे।

103
Army

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। दो जवानों के साथ दो नागरिक भी घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है। वही लगभग 2 सप्ताह पहले कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले को सेना ने विफल किया था। जिसमें एक सैनिक शहीद हो गए थे और कई अधिकारी घायल हो गए थे।

सुरक्षाबलों पर आतंकियों की गोलाबारी

अनंतनाग जिले के कोकरनाग के अहलान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। जिसमें दो जवान शहीद हो गए। एक अधिकारी ने बताया,”पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक विशेष इनपुट पर अहलान में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी शुरू कर दी। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई।”

राजौरी मुठभेड़ में भी जवान हुआ था शहीद

आपको बता दे पिछले महीने जम्मू कश्मीर के राजौरी के गुंडा खवास इलाके में नए स्थापित राष्ट्रीय राइफल्स सिविल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। जिस पर सेना के जवानों ने आतंकवादियों की गोलाबारी का जवाब दिया था जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।

Read More-Basti: बेखौफ होकर घूम रहा छेड़छाड़ का आरोपी, नहीं कर रही पुलिस कोई कार्रवाई