रणबीर कपूर की ‘रामायण’ पर आग बबूला हुई TV की ‘सीता’, कहा- ‘मुझे तो ये समझ में नहीं आता…’

इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का रोल निभाने वाली दीपिका जी के लिए नितेश तिवारी की रामायण पर भड़क उठी हैं और उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह लोग सब कुछ खराब कर देते हैं।

125
ramayan

Ranbir Kapoor Ramayan: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आने वाले हैं तो वही सीता के रूप में साई पल्लवी, रावण के रूप में यश, हनुमान के रूप में सनी देओल, कैकेयी के रूप में लारा दत्ता हैं नजर आने वाली है। वहीं इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का रोल निभाने वाली दीपिका जी के लिए नितेश तिवारी की रामायण पर भड़क उठी हैं और उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह लोग सब कुछ खराब कर देते हैं।

रामानंद की रामायण पर भड़की की दीपिका चिखालिया

रामानंद की रामायण में माता सीता का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई। दीपिका चिखलियां ने अभी हाल ही में नितेश तिवारी की रामायण को लेकर बड़ा बयान दिया है। दीपिका ने कहा,’मुझे तो समझ में ये नहीं आता कि लोग बार-बार ‘रामायण’ क्यों बना रहे हैं. लोग ‘रामायण’ को लेकर सब खराब कर देते हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि ‘रामायण’ को बार-बार बनाना चाहिए। क्योंकि जब लोग बनाते हैं तो कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। नई स्टोरी और नए एंगल या लुक की वजह से सब कुछ खराब कर देते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

‘आदिपुरुष’ को लेकर क्या बोली दीपिका

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने आगे इंटरव्यू देते हुए प्रभास की फिल्म आदि पुरुष पर भी नाराजगी जाहिर की है। दीपिका चिखलिया ने कहा,’आदि पुरुष में कृति सेनन को पिंक कलर के सैटिंग की साड़ी पहना दी। सैफ अली खान जो फिल्म में रावण का रोल निभा रहे थे उनका लुक लग कर दिया क्योंकि उनका मकसद कुछ अलग करना था लेकिन यह सब करके आप रामायण का इंपैक्ट कम कर रहे हैं। धार्मिक टेक्स्ट्स को लेकर लोगों को ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. बस करो ही मत। ‘रामायण’ को छोड़कर इतनी सारी स्टोरीज हैं जिस पर आप बात कर सकते हैं।’

Read More-CISF गार्ड द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, सुनाई आपबीती