World Cup 2023 Final: इस समय पूरे देश की नजर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच पर टिकी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। अब इसी बीच तेलुगु की फेमस एक्ट्रेस रेखा बोज ने ऐसा बयान दे दिया है जो कभी चर्चा में बना हुआ है। रेखा बोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ऐसा बयान दिया है जिससे बवाल मच गया है।
रेखा बोज के बयान ने मचाया बवाल
तेलुगु की फेमस एक्ट्रेस रेखा बोज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने ऐलान करते हुए लिखा है,’अगर इंडिया यह वर्ल्ड कप जीत जाती है तो मैं विजाग बीच पर बिना कपड़ों के दौडूंगी। ऑल द बेस्ट टीम इंडिया।” एक्ट्रेस के इस बयान से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है और सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
View this post on Instagram
लोगों ने सुनाई खरी खोटी
सोशल मीडिया यूजर्स ने तेलुगू एक्ट्रेस को काफी खरी खोटी सुनाई है। एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए एक लड़की होकर ऐसी बात कर रही हो।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इंडिया हमेशा जीतेगी, तुम अपना अकाउंट बंद कर दो।’ वही आपको बता दे अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने के लिए दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, उर्वशी रौतेला पहुंच चुके हैं।