1 साल के अंदर टूटी दूसरी शादी, सूटकेस लेकर दर्द भटक रही दलजीत कौर, हो गई ऐसी हालत

शादी के 10 महीने बाद ही दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से निखिल का सरनेम हटा दिया था और शादी की तस्वीर भी डिलीट कर दी थी।

85
Daljit Kaur

Daljit Kaur: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। खबरें सामने आ रही है कि दलजीत कौर की दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर आ गई है। काफी लंबे समय से दोनों के तलाक की खबरें उड़ रही थी। अब इन खबरों पर दलजीत कौर ने रिएक्शन देते हुए निखिल पटेल पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं। शादी के 10 महीने बाद ही दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से निखिल का सरनेम हटा दिया था और शादी की तस्वीर भी डिलीट कर दी थी। इसके बाद से ही उनके तलाक की खबरें चर्चा में आ गई। अब इसे भेज दलजीत करने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की है।

दलजीत कौर ने शेयर की पोस्ट

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर सूटकेस की तस्वीरें शेयर की है। जिसे देखने के बाद लग रहा है कि वह दर- बदर भटक रही हैं।उन्होंने अपने हाल की जिंदगी की फोटोज शेयर की, जिसमें उनके आउटफिट्स से भरे सूटकेस नजर आ रहे हैं, जो कि एक लाइन से रखे हैं। इसी के साथ दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि निखिल उन्हें अपनी पत्नी नहीं मानते।सूटकेस लेकर दर-बदर धक्के खा रही हैं दलजीत कौर, दूसरी शादी टूटने के बाद ऐसी हो गई है हालत

मेरे पति ने कहा कि यह उनका घर नहीं है: दलजीत कौर

इस तस्वीर को शेयर करते हुए दलजीत कौर ने कैप्शन में लिखा,”मेरे पास जो कुछ भी है वह केन्या से वापस आ गया है, जिसमें मेरे कपड़े, चूड़ा, मेरे बेटे की किताबें, साथ ही मेरे पिता से उम्मीदें भी शामिल हैं’। दलजीत ने आगे कहा कि,’उनके पति ने कहा कि यह उनका घर नहीं है और उन्होंने कभी शादी नहीं की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

इसे आगे उन्होंने कहा, ‘एसएन आपका क्या कहना है कि निखिल मेरे पति हैं?” वहीं इससे पहले दलजीत कौर ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके पति निखिल पटेल उन्हें धोखा दे रहे हैं। उनका एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर चल रहा है।

Read More-शहनाज गिल को डेट करने की खबरों पर गुरु रंधावा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘मुझे बहुत अच्छा लगता है’