फिल्म रिलीज से पहले साड़ी पहनकर इताराई रश्मिका मंदाना, ‘श्रीवल्ली’ बनकर पल्लू पर लिखवाया ‘पुष्पा’

इन तस्वीरों में रश्मिका मंदाना साड़ी पहने हुए इठलाती नजर आ रही हैं। रश्मिका मंदाना ने साड़ी के पल्लू पर 'पुष्पा' लिखवाया हुआ है। रश्मिका मंदाना की यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही हैं।

121
Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 का जमकर प्रमोशन करती हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी हैं। इन तस्वीरों में रश्मिका मंदाना साड़ी पहने हुए इठलाती नजर आ रही हैं। रश्मिका मंदाना ने साड़ी के पल्लू पर ‘पुष्पा’ लिखवाया हुआ है। रश्मिका मंदाना की यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही हैं।

साड़ी पहन कर श्रीवल्ली ने दिखाई अदाएं

फिल्म की रिलीज को अब दो दिन बचे हुए हैं। इसी बीच रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर एक्टिव है और फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वहां ब्लू कलर की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं जिसके पल्लू पर उन्होंने ‘पुष्पा’ और ‘श्रीवल्ली’ लिखवाया हुआ है। एक्ट्रेस ने अपना लुक मैचिंग ज्वैलरी के साथ पूरा किया है। इस दौरान एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आ रही हैं। रश्मिका मंडाना ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,”बस दो दिन और दोस्तों.. पुष्पा 2 आ रही है। मैं बहुत खुश हूं।”

अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। सभी स्टार्स फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। अभी हाल ही में रश्मिका मंदाना ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर एक इवेंट में पहुंची थी जिसमें उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ डांस भी किया था।

Read More-रिलीज से 2 दिन पहले ही ‘पुष्पा 2’ को लेकर आई दिल तोड़ देने वाली खबर,सुनकर फैंस को लगेगा झटका!