‘कुंडली भाग्य’ में दिखाया जाएगा जेनरेशन लीप, शो से अलविदा कहेंगी कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’?

लीप आने के बाद शो अच्छी टीआरपी में नहीं पहुंच रहा है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स कुंडली भाग्य टीवी शो में एक और लीप ला सकते हैं और कथित तौर पर लीड किरदार अब शो का हिस्सा नहीं होंगे।

159
Shraddha Arya

Kundali Bhagya: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ पिछले काफी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में श्रद्धा आर्या प्रीता के किरदार में काफी दिनों से नजर आ रही है। इस शो में लीप आने के बाद भी श्रद्धा आर्या प्रीता के किरदार में नजर आ रही हैं। हालाकि लीप आने के बाद शो अच्छी टीआरपी में नहीं पहुंच रहा है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स कुंडली भाग्य टीवी शो में एक और लीप ला सकते हैं और कथित तौर पर लीड किरदार अब शो का हिस्सा नहीं होंगे।

शो से गायब हो जाएंगी प्रीता?

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की नई कहानी अच्छी टीआरपी लाने में फेल हो रही है, जिसकी वजह से मेकर्स को एक और लीप लाना पड़ा, जिसके बाद पारस, सना और बसीर के साथ श्रद्धा शो से बाहर हो जाएंगी। कहा जा रहा है कि शो की लीडिंग लेडी श्रद्धा आर्या इस शो का हिस्सा नहीं होगी। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है वही रिपोर्ट का दावा है कि श्रद्धा आर्या इस शो का हिस्सा रहेगी।

मां बनने वाली है शो की पलकी!

वही आपको बता दे शो में पलकी का किरदार निभाने वाली सना सैयद मां बनने वाली है। सना सैयद और इमाद हाशमी पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं शादी के 3 साल बाद कपल माता-पिता बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सना मां बनने वाली है। बसीर अली भी अपना नोटिस पीरियड पूरा कर रहे हैं और सना के नक्शे कदम पर चलने की संभावना है क्योंकि वह मौजूदा स्टोरी लाइन से खुश नहीं है।

Read More-मेट गाला में दिखा Alia Bhatt का जलवा, खूबसूरत साड़ी पहन ढाया कहर