Dalljiet Kaur: टेलीविजन की अभिनेत्री दलजीत कौर इन दिनों अपने पति निखिल पटेल से अलग होने की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। दलजीत कौर की दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर आ गई है। अनबन की खबरों के बीच दलजीत कौर केन्या गई थी और वहां से वह वापस आ गई हैं। दलजीत कौर के पति निखिल पटेल ने अभी हाल ही में कहा था कि वह अपना सामान ले जाएं वरना मैं उनका सामान दान में दे दूंगा। निखिल पटेल की चेतावनी के बाद दलजीत कौर ने बहुत बड़ा कदम उठा लिया है।
दलजीत कौर ने उठाया बड़ा कदम
पति की चेतावनी के बाद दलजीत कौर ने कन्या की अदालत में निखिल पटेल के खिलाफ मामला दायर कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या के नैरोबी शहर की मिलिमनी कोर्ट की तरफ से दलजीत कौर को स्टे ऑर्डर मिला है। वहीं कोर्ट से मिले स्टे के अनुसार पति निखिल पटेल एक्ट्रेस के किसी भी सामान को नहीं फेंक सकते है और ना ही वह उनके सामान को दान कर सकते है। इसके अलावा वो दलजीत के बेटे जेडन को भी बेदखल नहीं कर सकते हैं।
एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरी करिश्मा तन्ना
दलजीत का के सपोर्ट में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सपोर्ट में उतर आई है। करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है,”जो कुछ भी हुआ, वो नहीं होना चाहिए था। मेरा पूरा सपोर्ट मेरी सबसे प्यारी दोस्त @kaurdalljiet के साथ है। इस आदमी ने उसके साथ गलत किया है और मैं आखिर तक उसके साथ खड़ी रहूंगी। मजबूत महिलाएं बदला नहीं लेती हैं। वे आगे बढ़ती हैं और कर्म को काम करने देती हैं !!”
Read More-इठलाते हुए Priyanka Chopra ने घर की बालकनी में दिए एक से बढ़कर एक पोज, सामने आई तस्वीरें