गुपचुप तरीके से अविका गौर ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली-‘मैं उनसे शादी कर चुकी हूं…’

अविका गौर को लेकर अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं कि एक्ट्रेस किसी एक्टर को डेट कर रही हैं। अब इसी बीच इन खबरों पर अविका गौर चुप्पी तोड़ी है और सच का खुलासा किया है।

146
avika gor

Avika Gor: टीवी की दुनिया में राज करने वाली अविका गौर को आज के समय में कौन नहीं जानता है। अविका गौर( ने बहुत ही कम समय में अच्छी खासी पहचान बना ली है। अविका गोर ने ‘ससुराल सिमर’ का ‘बालिका वधू’ जैसे कई फेमस टीवी शो में काम किया है। अविका गौर अपनी प्रोफेशनल लाइक के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। अविका गौर को लेकर अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं कि एक्ट्रेस किसी एक्टर को डेट कर रही हैं। अब इसी बीच इन खबरों पर अविका गौर चुप्पी तोड़ी है और सच का खुलासा किया है।

अविका गौर ने किया खुलासा

अविका गौर अभी हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो पाॅडकास्ट में देखा गया है। इस दौरान भारती सिंह ने अविका गौर से शादी को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि,’मैं और मिलिंद चंदवानी एक दूसरे को चार साल से डेट कर रहे हैं। मिलिंद हमारी इंडस्ट्री से नहीं है जो जॉब करता है, इसके अलावा इसका एक एनजीओ भी है। हमारा रिश्ता जब शुरू हुआ तो हम शुरुआत के 6 महीने सिर्फ फ्रेंड जोन में थे। हमने अपने रिश्ते में कभी भी जल्दबाजी नहीं की। हमारा मानना है कि रिश्ते में कभी भी जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए। यही वजह है कि फ्रेंड जोन में रहने के अच्छे महीने बाद मिलिंद ने मुझे प्रपोज किया था।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

कब शादी करेंगी अविका गौर

अविका गौर ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि,’मिलिंद इतने अच्छे हैं कि मैं अपने दिमाग में उनसे शादी कर चुकी हूं। मेरा तो यही मन करता है कि मैं उनसे आज शादी कर लूं, लेकिन मिलिंद बोलते हैं कि अभी मेरी और उनकी उम्र में काफी डिफरेंस है तो मैं उसे हिसाब से अपना पूरा टाइम लूं इसके बाद ही शादी के बारे में सोचूं। मिलिंद से मैं मन ही मन में शादी कर चुकी हूं।’ भारती सिंह ने कहा, ‘तो फिर शादी कब कर रहे हो?’ इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘अभी हम एक- दूसरे के साथ ऐसे ही खुश हैं और शादी में अभी टाइम है।’

Read More-शहनाज गिल के साथ डेटिंग की खबरों पर राघव जुयाल ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच