Bigg Boss 18 Grande Premiere: बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान हैं। यह सीज़न 6 अक्टूबर, 2024 को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर रात 9 बजे से प्रीमियर होगा। इस सीज़न में ‘टाइम का तांडव’ थीम पेश की गई है। शो के कई सारे प्रोमो रिलीज किया जा चुके हैं। आज इस शो की शुरुआत होने जा रही है। वहीं इससे पहले सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर में सलमान खान अनिरुद्धाचार्य महाराज के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सलमान खान से मिले अनिरुद्धाचार्य
बिग बॉस 18 के सेट से एक तस्वीर सामने आई है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बिग बॉस के फैन पेज से इस तस्वीर को शेयर किया गया है। तस्वीर में सलमान खान अनिरुद्धाचार्य महाराज के साथ नजर आ रहे हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज सलमान खान को भगवत गीता गिफ्ट करते दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, ‘शो और कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद देने से अनुराधा आचार्य महाराज बिग बॉस 18 के सीट पर पहुंचे। महाराज जी ने सलमान खान को भागवत गीता गिफ्ट की।’
Shri Aniruddhacharya Ji Maharaj visited the set of #BiggBoss18 to give his blessings to the show and the contestants. Maharaj ji gifts Bhagavad Gita to Salman Khan. pic.twitter.com/4XTGqJdE1S
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 5, 2024
शहजादा धामी सहित चाहत पांडे आएंगी नजर
बिग बॉस 18 के प्रोमो भी रिलीज किया जा चुके हैं। शो में इस बार एलिस कौशिक और विवियन डीसेना ,शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, ईशा सिंह, गुरुरत्न सदावर्ते जैसे कलाकार नजर आएंगे। शो के प्रोमो के हिसाब से बिग बॉस में इस बार समय के साथ खेलने वाले हैं। शो में इस बार टाइम का तांडव देखने को मिलेगा।