दलजीत कौर से अलग होने के बाद निखिल पटेल ने एक्ट्रेस को भेजा लीगल नोटिस, कहा- ‘अपना सामान ले जाओ वरना…’

दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने दूसरे पति निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर का आरोप लगाया था जिसके बाद उनके पति निखिल पटेल ने दलजीत के साथ अपने रिश्ते के खत्म होने की बात कंफर्म की थी।

84
daljit kaur and nikhil patel

Daljit Kaur: टीवी की फेमस अभिनेत्री दलजीत कौर इन दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। दलजीत कौर अपने दूसरे पति निखिल पटेल से भी अलग हो गई हैं। दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने दूसरे पति निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर का आरोप लगाया था जिसके बाद उनके पति निखिल पटेल ने दलजीत के साथ अपने रिश्ते के खत्म होने की बात कंफर्म की थी। अब इसी खबर सामने आई है कि निखिल पटेल ने दलजीत कौर को लीगल नोटिस भेजा है।

निखिल पटेल ने दलजीत को भेजो लीगल नोटिस

दलजीत कौर की दूसरी शादी भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। दलजीत कौर के पति निखिल पटेल ने कहा कि,”दुनिया के एक सामान्य नागरिक के रूप में यह देखना बहुत परेशान करने वाला है कि भारत और ग्लोबल ऑनलाइन प्रोटक्शन लॉ में कमी की वजह से अक्सर उन लोगों द्वारा इसका फायदा उठाया जाता है। जो सोशल मीडिया पर फेमस हासिल करने के लिए कुछ भी पोस्ट कर देते हैं। इस वजह से महिलाओं और मासूम बच्चों की छवि को भी रिस्क में डालते हैं। इसमें शामिल लोगों की इजाजत के बिना तस्वीर और वीडियो फोटो शेयर करना खास तौर पर बच्चों के मामले में, जिन्हें हमेशा कानून की सुरक्षा की जरूरत होती है, यह गैर कानूनी और लापरवाही वाली बात है ‌। उनकी टीम ने दलजीत कौर को इन्फॉर्म कर दिया है कि वह जून तक अपना बचा हुआ सामान यहां से ले जाएं।”

अगर दलजीत ने गैर कानूनी हरकतें जारी रखी तो…

निखिल पटेल ने दलजीत को वार्निंग देते हुए कहा है कि,”दलजीत अपना बचा हुआ सामान यहां से ले जाएं वरना उन्हें केन्या में एक बहुत जरूरी चैरिटी को दे दिया जाएगा। क्योंकि इस स्टोर करने का कोई मतलब नहीं है। वह आगे किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर दलजीत ने अपनी गैरकानूनी हरकतें ऐसे ही बनाए रखी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।” आपको बता दें निखिल पटेल से शादी के बाद दलजीत कौर केन्या में शिफ्ट हो गई थी। तलाक की खबरों के बीच दलजीत कौर भारत लौट आई है।

Read More-अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री-वेडिंग में सलमान और धोनी ने लूट ली महफिल, सामने आई तस्वीरें