इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने रचा इतिहास, बन गया ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

939
Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं। विराट कोहली समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। विराट कोहली के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 500वा इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे हैं। विराट कोहली 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के नाम था। लेकिन विराट कोहली अब इन्हें दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 500वा टेस्ट मैच खेलकर विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के 10 वे बल्लेबाज बन गए हैं।

शतक लगा कर रच सकते हैं इतिहास

आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने 500 वे इंटरनेशनल मैच में शानदार और यादगार पारी खेली है। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 87 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं। विराट कोहली अगर 13 रन और बना लेते हैं तो वह एक महा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। विराट कोहली 500 वे इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके साथ वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकार्ड के करीब पहुंच जाएंगे।

Read More-Asia Cup 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन श्रीलंका में खेला जाएगा Ind vs Pak का मैच