Champions Trophy 2025: क्रिकेट फैंस का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी से पाकिस्तान में होने वाला है जहां पर टीम इंडिया के मैच दुबई में होंगे। चैंपियन ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा लेकिन क्रिकेट फैंस को लेकर एक बहुत बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि इस दिग्गज बल्लेबाज ने अचानक संन्यास ले लिया है।
मार्टिन गुप्टिल ने लिया संन्यास
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अचानक अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। मार्टिन गुप्टिल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करती है। मार्टिन गुप्टिल ने संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक स्पीच दी है जिसमें उन्होंने कहा “सालों से साथ रहे अपने सभी टीम साथियों और कोचिंग स्टाफ को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, विशेष रूप से मार्क ओ’डॉनेल को जिन्होंने अंडर 19 स्तर से मुझे कोचिंग दी। वह मेरे करियर के दौरान सपोर्ट देते रहे और मेरे लिए ज्ञान का स्रोत रहे हैं। मेरे मैनेजर लीन मैक गोल्ड्रिक को भी विशेष धन्यवाद देना चाहिए, पर्दे के पीछे का सारा काम कभी अनदेखा नहीं हुआ। मैं आपके सहयोग के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।”
मार्टिल गुप्टिल का क्रिकेट करियर
न्यू जीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज मार्टिल गुप्टिल ने अपने क्रिकेट करियर में 47 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2586 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 198 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 7346 रन बनाए हैं। इसके अलावा 122 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच में मार्टिल गुप्टिल के नाम 3531 रन दर्ज हैं मार्टिन गुप्टिल के नाम वनडे विश्व कप के दौरान दोहरा शतक लगाने का अभी वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
Read More-तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल ने शेयर किया पोस्ट, लिखी ये बात