Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में चल रहा है। जहां पर भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच खेल के तीसरे दिन के अंत में तीखी बहस देखने को मिली थी जिसके बाद चौथे दिन भी ऐसा कुछ हुआ है जो काफी वायरल हो रहा है।
ब्रायडन कर्स और आकाशदीप के बीच हुई कहासुनी
भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे दिन के अंत में विकेट बचाने के लिए नाइट वॉचमैन के रूप में आकाशदीप को भेजा। जब आकाशदीप बल्लेबाजी कर रहे थे इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कर्स एक गेंद करते हैं। इसके बाद ब्रायडन कर्स आकाशदीप को कुछ कहते हैं। आकाशदीप और ब्रायडन कर्स के बीच कहा सुनी हो जाती है। माहौल को ज्यादा गरम होता देखकर राहुल बीच में आते हैं। इसके बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स केएल राहुल के पास आते हैं और ताली बजाकर केएल राहुल की स्लेजिंग करने लगते हैं कल राहुल भी मुस्कुराते हुए कुछ कहते हैं।
View this post on Instagram
दर्शकों ने की हूटिंग
इसके बाद बल्लेबाजी कर रहे आकाशदीप फिजीओ को बुलाते हैं और अपने पट्टी बंधवाते हैं। जिस कारण कुछ समय तक खेल रुका रहा लेकिन इससे इंग्लैंड टीम के दर्शन नाराज दिखे। इस घटना के बाद इंग्लैंड के फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ हूटिंग की। इससे पहले तीसरे दिन जब इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज दिन के आखिरी में बल्लेबाजी करने आए तब जैक क्राउली जानबूझकर समय पर बात कर रहे थे जिसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन के लिए जैक क्राउली के बीच बहस हो गई थी।