T20 World Cup 2024: t20 विश्व कप 2024 खेलने के लिए इस समय दुनिया की कई क्रिकेट टीम अमेरिका में मौजूद है क्योंकि अमेरिका में t20 विश्व कप 2024 के शुरुआती मैच खेले जा रहे हैं। आपको बता कि टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूयॉर्क में अभ्यास मैच खेला था। T20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के ग्राउंड को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।
राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए अभ्यास मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का एक स्टेटमेंट शेयर किया है। जिसमें राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क की पिच पर बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा “मैदान थोड़ा नरम है। इसलिए मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को कल हैमस्ट्रिंग और पिंडलियों में थोड़ी परेशानी महसूस होगी। हमें इस क्षेत्र में काम करना होगा और खिलाड़ियों को खुद की देखभाल करनी होगी। कभी-कभी यह थोड़ा नरम होता है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने इसे वास्तव में अच्छी तरह से मैनेज किया।”
ये है भारत के अगले मैच
भारतीय क्रिकेट टीम को t20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को t20 विश्व कप 2024 में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना है भारत और पाक के बीच यह महा मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। इसके बाद भारत का सामना अमेरिका से होगा।
Read More-पाक कप्तान ने की भारतीय दिग्गज से मुलाकात, वायरल हो रहा बाबर आजम और सुनील गावस्कर का वीडियो