पंत ने गंवाया विकेट तो बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, लाइव मैच में ही सुना दी खरी खोटी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत अपने विकेट के कारण काफी ज्यादा विवादों में आ गए हैं। सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत पर काफी गुस्सा निकाला है।

169
Sunil Gavaskar on Rishabh Pant Wicket

Suni3t: ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत हमेशा ही टेस्ट क्रिकेट में भी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह अपने अजीबोगरीब शॉट के कारण काफी चर्चा में रहते हैं। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत अपने विकेट के कारण काफी ज्यादा विवादों में आ गए हैं। सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत पर काफी गुस्सा निकाला है।

पंत पर भड़के गावस्कर

जब ऋषभ पंत ने अपना विकेट कब आया तब कमेंट्री पर सुनील गावस्कर थे और वह अपना आपा खो बैठे। ऋषभ पंत को लाइव मैच के दौरान ही फटकार लगा दी। सुनील गावस्कर ने कहा “’दो फील्डर लगे हुए हैं। फिर भी आप ऐसा करने जा रहे हैं। पिछला शॉट मिस हुआ था। देखिए आप कहां आउट हुए हैं। ये तो आपका विकेट फेंकना हुआ। यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है। मुझे क्षमा कीजिए। यह आपका नैसर्गिक खेल नहीं है या तो बेवकूफी भरा शॉट है, जो टीम को निराश करता है। अपनी स्थिति को समझना होगा। उन्हें ड्रेसिंग रूम में नहीं आना चाहिए, बल्कि किसी और ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।”

28 रन बनाकर आउट हुए पंत

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक ऋषभ पंत कोई भी बड़ा कमाल नहीं कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भी ऋषभ पंत ने 37 गेंद में 28 रन की पारी खेली है लेकिन इस दौरान ऋषभ पंत अपने शॉट सिलेक्शन की वजह से चर्चा में आ गए हैं। ऋषभ पंत को अपने गलत शॉट की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Read More-Ind vs Aus: नितीश-सुंदर की शतकीय साझेदारी… मेलबर्न में तीसरे दिन टीम इंडिया का पलटवार