Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से शुरू हो गया है। आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रवि चंद्र अश्विन के लिए बहुत ही खास है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने एक इतिहास रच दिया है। रविचंद्र अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 100 वा टेस्ट खेल कर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
अश्विन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर का 100 वा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसके साथ रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 14वे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए 100वा टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने यह उपलब्धि 37 साल 172 दिन में हासिल की है। इसके साथ उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसमें सौरव गांगुली ने 35 साल की उम्र में अपना 100वा टेस्ट मैच खेला था।
Ravichandran Ashwin celebrates a century of brilliance 🤩
➡ https://t.co/E1y6IIGNcc#WTC25 | #INDvENG pic.twitter.com/y6wEOdyLsi
— ICC (@ICC) March 7, 2024
100वें टेस्ट में सम्मानित हुए अश्विन
भारतीय टीम के खतरनाक स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को उनके 100वे टेस्ट मैच के दिन सम्मानित किया गया है। रविचंद्रन अश्विन को कोच राहुल द्रविड़ ने एक स्पेशल टोपी भी दी है इसके अलावा इस दौरान रविचंद्रन अश्विन के साथ उनकी दोनों बेटी और उनकी पत्नी मौजूद थी।
Read More-क्या ईशान-अय्यर के लिए करो या मरो जैसा होगा IPL 2024? जाने वजह