Ind vs Sa Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच अब टेस्ट समाप्त हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बहुत ही बुरी तरह से हराया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट जीत दर्ज की है।
भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में मैच 55 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 98 रनों की भारत बनाकर 153 रनों पर ऑल आउट हो गई। उसके बाद जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में 176 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया को 179 रनों का लक्ष्य मिला। फिर भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बना दिए।
𝘼 𝙘𝙧𝙖𝙘𝙠𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙖 𝙬𝙞𝙣! ⚡️ ⚡️#TeamIndia beat South Africa by 7⃣ wickets in the second #SAvIND Test to register their first Test win at Newlands, Cape Town. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE pic.twitter.com/vSMQadKxu8
— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
बराबरी हुई टेस्ट सीरीज
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में परी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पर टेस्ट सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा था। क्योंकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से बड़ा बना ली थी। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। इस मैच में भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया है क्योंकि इस खिलाड़ी ने पहली पारी में छह विकेट लिए थे और दूसरी पारी में एक विकेट लिया है।
Read More-Ind vs Sa: बल्लेबाजी कोच ने न्यूलैंड्स की पिच पर खड़े किए सवाल, कहा- ‘ऐसा कभी नहीं देखा…’