‘रोहित को टेस्ट में T20 स्टाइल छोड़ देना चाहिए…’ भारतीय कप्तान को पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी सलाह

इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है ।

69
rohit sharma

Team India: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के खेलने के तरीके में बदलाव देखने को मिला है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की मानसिकता बदल गई है अब भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में आक्रमक अप्रोच के साथ खेलती है। बीते कुछ समय से भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में T20 वाली मानसिकता से खेलते हुए देखा गया है जिसका फायदा कई बार टीम इंडिया को हुआ भी है। लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है ।

संजय मांजरेकर ने दी बड़ी सलाह

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हाल ही में भारतीय टीम की हार के बाद बड़ा बयान दिया है जहां पर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के खेलने के तरीके पर सवाल खड़े करते हुए कहा “सरफराज खान को बैटिंग के लिए नीचे भेजना और उनसे ऊपर वाशिंगटन सुंदर को भेजना, इस तरह की चीजें काम नहीं करती हैं। रोहित शर्मा को एक चीज से बचने की जरूरत है। उन्हें टी20 वाली मानसिकता को लेकर ध्यान रखना चाहिए। लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बीनेशन को मैच करने की जरूरत नहीं है। उन्हें बस अपने खिलाड़ियों की क्षमता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”

भारत को मिली हार

भारतीय क्रिकेट टीम को काफी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद लगातार भारतीय टीम को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। क्योंकि जहां पर भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर पिछले 12 साल से जीत रही थी। वहीं पर हम न्यूजीलैंड टीम ने भारत को हरा दिया है।

Read More-बाबर आजम को पाकिस्तान टीम से बाहर करने पर भड़के शोएब अख्तर, कहा ‘ऐसे बेइज्जत करके नहीं निकलना चाहिए…’