Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक 35 वर्षीय व्यक्ति में जिंदा चूजा निकाल लिया इसके बाद उसकी दम घुटने से मौत हो गई लेकिन सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि मुर्गी का बच्चा सही सलामत है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह घटना अंबिकापुर के एक गांव की है। मृतक की पहचान छिंदकालो गांव के आनंद यादव के रूप में हुई है।
तंत्र-मंत्र के चक्कर में निगला जिंदा चूजा
एक रिपोर्ट के मुताबिक अटाॅप्सी करने वाले डॉक्टर संटू बाग ने कहा,’15000 से ज्यादा पोस्टमार्टम कर चुका हूं, मैंने अपने पूरे करियर में ऐसा कैसे पहली बार देखा है नतीजों ने हम सबको चौंका दिया।’ परिजनों के मुताबिक नहाने के कुछ देर बाद ही आनंद को चक्कर आया और वह बेहोश हो गया। तुरंत ही उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गांव वालों ने आनंद की सरकार के पीछे तंत्र-मंत्र की वजह को बताया है। कथित तौर पर वह बांझपन से जूझ रहा था और उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि जिंदा चूजे को निगलना शायद संतान प्राप्ति की इच्छा से ऐसा किया गया था।
दम घुटने से हुई युवक की मौत
वहीं डॉक्टरों ने बताया कि 20 सेमी लंबा चूजा इस तरह आनंद के गले में फंसा हुआ था कि उसे सांस लेने में दिक्कत हुई। जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई पुलिस घटना की संदिग्ध परिस्थितियों की जांच कर रही है। डॉक्टरों को आनंद के शरीर के भीतर से जिंदा चूजा मिला। हालांकि यह घटना लोगों को हैरान कर रही है।