Home राजनीति जम्मू-कश्मीर में सियासी तापमान बढ़ा, उमर अब्दुल्ला पर खुलेआम कानून उल्लंघन के...

जम्मू-कश्मीर में सियासी तापमान बढ़ा, उमर अब्दुल्ला पर खुलेआम कानून उल्लंघन के आरोप

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील सेठी ने उमर अब्दुल्ला को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह 1931 की पुलिस गोलीबारी में मारे गए "दंगाइयों" को श्रद्धांजलि देने के नाम पर कानून का खुला उल्लंघन कर रहे हैं।

Omar Abdullah

Jammu- Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सियासी पारा चढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील सेठी ने उमर अब्दुल्ला को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह 1931 की पुलिस गोलीबारी में मारे गए “दंगाइयों” को श्रद्धांजलि देने के नाम पर कानून का खुला उल्लंघन कर रहे हैं।

बीजेपी प्रवक्ता का आरोप

सुनील सेठी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “उमर अब्दुल्ला संवैधानिक पदों की गरिमा को धता बताते हुए दीवारें फांदकर सार्वजनिक स्थानों में घुसते हैं। वे जिन लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वे कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले थे। यह स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक एजेंडे के तहत हो रहा है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) जैसी पार्टियां जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। “ऐसे नेताओं का उद्देश्य केवल सांप्रदायिक तनाव फैलाना है, जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो,” सेठी ने जोड़ा।

उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ सकती है। पार्टी पहले भी 1931 की घटना को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मान्यता देने की मांग करती रही है। गौरतलब है कि 13 जुलाई 1931 को जम्मू-कश्मीर में महाराजा हरि सिंह के शासनकाल में पुलिस फायरिंग में 22 लोगों की मौत हुई थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस इन लोगों को ‘शहीद’ मानती है, जबकि बीजेपी का रुख पूरी तरह अलग है।

जम्मू-कश्मीर की राजनीति खड़ा हुआ नया बवाल

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी चुनावों से पहले इस मुद्दे को उठाकर दोनों पार्टियां अपने-अपने वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही हैं। बीजेपी जहां राष्ट्रवाद और कानून व्यवस्था के मुद्दे को केंद्र में रख रही है, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस कश्मीर की ऐतिहासिक पीड़ा और पहचान को सामने ला रही है।

फिलहाल, इस बयानबाजी से जम्मू-कश्मीर की राजनीति में नया बवाल खड़ा हो गया है। देखना होगा कि उमर अब्दुल्ला या उनकी पार्टी इस पर क्या जवाब देती है और प्रशासन इस मामले को लेकर क्या रुख अपनाता है।

Read More-अमेरिका ने भारत को दिया फाइटर जेट बनाने के लिए खास इंजन, छूटेंगे पड़ोसी देश के पसीने

Exit mobile version