Kiara Advani And Sidharth Malhotra: बॉलीवुड की सबसे चर्चित और प्यारी जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब माता-पिता बन चुके हैं। शादी के दो साल बाद इस स्टार कपल के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया है। कियारा ने सोमवार देर रात मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और सिद्धार्थ इस पल को लेकर बेहद भावुक और उत्साहित हैं।
बेटी के जन्म के बाद कियारा और सिद्धार्थ के घर परिवार और करीबी दोस्तों का तांता लगा हुआ है। दोनों स्टार्स ने अब तक सोशल मीडिया पर औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उनके प्रवक्ता ने इस खुशखबरी की पुष्टि कर दी है। जल्द ही दोनों अपने फैंस के साथ एक प्यारा नोट और तस्वीर भी साझा कर सकते हैं।
शादी से अब तक का सफर
कियारा और सिद्धार्थ की शादी 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी, जो कि एक बेहद भव्य और निजी समारोह था। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और फैंस को इस जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं। शादी के बाद दोनों ने कुछ समय तक फिल्मों से ब्रेक लिया और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया।
फैंस और फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बधाइयों का तांता
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई। फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों जैसे आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर, वरुण धवन और शाहिद कपूर ने इस कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। #BabyMalhotra और #KiaraSid की हैशटैग्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं।
Read More-नहीं रहे फेमस एक्टर धीरज कुमार, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री