Home क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद वेस्टइंडीज बोर्ड में मचा तूफान, लारा-लॉयड-रिचर्ड्स...

ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद वेस्टइंडीज बोर्ड में मचा तूफान, लारा-लॉयड-रिचर्ड्स के साथ बुलाई आपात बैठक

खराब प्रदर्शन और खिलाड़ियों की लचर मानसिकता को देखते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने तुरंत एक आपातकाल बैठक बुलाई।

wi vs aus

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई श्रृंखला में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को मिली शर्मनाक हार ने कैरेबियाई क्रिकेट में भूचाल ला दिया है। लगातार खराब प्रदर्शन और खिलाड़ियों की लचर मानसिकता को देखते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने तुरंत एक आपातकाल बैठक बुलाई। इस हाई-प्रोफाइल बैठक में टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों – सर क्लाइव लॉयड, सर विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को विशेष रूप से बुलाया गया।

तीनों ही दिग्गजों को बोर्ड ने मौजूदा स्थिति पर राय देने और भविष्य की रणनीति तय करने में मदद के लिए आमंत्रित किया। बैठक एंटीगुआ स्थित CWI मुख्यालय में आयोजित हुई, जिसमें बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मुख्य कोच, चयनकर्ता और प्रदर्शन विश्लेषक भी शामिल रहे।

दिग्गजों ने उठाए सवाल

सूत्रों के अनुसार, बैठक में खिलाड़ियों की फिटनेस, टीम की अनुशासनहीनता, घरेलू क्रिकेट ढांचे की कमजोरी और चयन प्रक्रिया पर गंभीर चर्चा की गई। ब्रायन लारा ने टीम की मानसिक तैयारी और रणनीतिक सोच पर सवाल उठाते हुए कहा, “हमारे खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए सही दिशा नहीं मिल रही।”

क्लाइव लॉयड ने घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने और युवा खिलाड़ियों को लंबे समय तक तैयार करने की योजना पर जोर दिया। वहीं, सर विवियन रिचर्ड्स ने बोर्ड को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर अब भी कठोर फैसले नहीं लिए गए, तो वेस्टइंडीज क्रिकेट की साख और नीचे गिर सकती है।”

वर्ल्ड कप 2026 से पहले होंगे कई बदलाव!

बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए वेस्टइंडीज टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं। कोचिंग स्टाफ की समीक्षा, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और खिलाड़ियों के लिए फिटनेस मापदंडों को सख्त किया जा सकता है।

फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ इस बैठक को सकारात्मक कदम मान रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि दिग्गजों की सलाह से वेस्टइंडीज क्रिकेट अपनी खोई हुई पहचान फिर से हासिल कर सकेगा। आने वाले दिनों में बोर्ड कुछ बड़े ऐलान कर सकता है।

Read More-27 रन पर ऑल आउट हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी से टूटा 129 साल का पुराना रिकॉर्ड

Exit mobile version