अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी तो अपर्णा यादव का आया ऐसा रिएक्शन, कहा- हरिद्वार जाना उनका…

अखिलेश यादव के गंगा में डुबकी लगाते ही मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का रिएक्शन सामने आया है।

72
UP News

UP News: दिन यानी कल 14 जनवरी को हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान किया है। अखिलेश यादव के गंगा में डुबकी लगाते ही मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का रिएक्शन सामने आया है।

क्या बोली अपर्णा यादव

उन्नाव दौरे पर पहुंची अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के हरिद्वार में पहुंचकर गंगा नहाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”गंगा में स्नान सबको करना चाहिए, लेकिन हरिद्वार जाना उनका व्यक्तिगत निर्णय है। हम महाकुंभ जाएंगे और स्नान करेंगे और आयोग के सदस्यों को भी साथ लेकर जाएंगे।” उन्नाव पहुंचने पर अपर्णा यादव ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहां मरीजों का हाल-चाल भी जाना।

जिला कारागार पहुंची अपर्णा यादव

जिला महिला चिकित्सालय पहुंचने के बाद अपर्णा यादव जिला कारागार भी पहुंची जहां पर उन्होंने निरीक्षण भी किया। इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से चेक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपाध्यक्ष ने जेल अधीक्षक को बंदी व कैदियों को जेल मैनुअल के तहत सभी सुविधाएं देने के निर्देश दिए।

Read More-जूता बांटने को लेकर मुश्किल में फंसे BJP प्रत्याशी, प्रवेश वर्मा के खिलाफ दर्ज हुई FIR