‘मुझे मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा कहा गया…’, विपक्ष के बयानों से खफा हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान निजी हम लोग से जुड़े सवाल को लेकर बहुत बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि इस दौरान मुझे कई बार मौत का सौदागर कहा गया तो कभी गंदी नाली का कीड़ा कहा गया।

72
pm modi

PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस समय सभी नेता काफी जोरों से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं 1 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच विपक्ष और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कभी बयान बाजी देखने को मिली। वहीं अब पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान निजी हम लोग से जुड़े सवाल को लेकर बहुत बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि इस दौरान मुझे कई बार मौत का सौदागर कहा गया तो कभी गंदी नाली का कीड़ा कहा गया।

24 सालों से ऐसे दुर्व्यवहार सहने की आदत बन गई है: पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष द्वारा बोले गए बयानों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि,’मैं 24 सालों से ऐसे व्यवहार सहने के बाद गाली प्रूफ बन गया हूं। संसद में हमारे एक साथी में हिसाब लगाया था,101 गलियां गिनाई थी तो चाहे चुनाव हो या ना हो, ये लोग मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश और निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोला उनका स्वभाव बन गया है।’

बंगाल की जनता ने हमें 80 पहुंचा दिया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि, ‘बंगाल के चुनाव में टीएमसी स्थिति की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम तीन पर थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था‌। पश्चिम बंगाल में भाजपा को सर्वाधिक सफलता मिल रही है। वहां का चुनाव एक तरफा है।’

Read More-‘ये फिल्म नहीं है कि नकली घोड़े पर…’, कंगना रनौत के बयान पर करणी सेना ने जताई आपत्ति