‘अपनी कब्र खुद खोद रहे हैं अखिलेश यादव…’ओवैसी ने सपा प्रमुख पर साधा निशाना

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एसटी हसन का टिकट कटने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। AIMIM के की और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुख्तार अंसारी की मौत का भी जिक्र किया है।

252
owaisi on akhilesh yadav

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश के सबसे बड़े सुबह उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बड़ा बदलाव नजर आया है। अपना दल कमेरावादी और एआईएमआईएम के बीच रविवार को गठबंधन का ऐलान किया गया है। अब इसी बीच सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एसटी हसन का टिकट कटने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। AIMIM के की और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुख्तार अंसारी की मौत का भी जिक्र किया है।

ओवैसी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि,’अखिलेश यादव अपने हाथों अपनी कब्र खोद रहे हैं उन्होंने एसटी हसन का टिकट कटा रामपुर में जो हुआ वह देख लीजिए। मुख्तार अंसारी पहले नहीं है जिनके साथ यह हुआ है। इसके पहले भी कितने हैं जिनको मर गया है। आईसीयू से किसी को जेल में डालते हैं। पहले आईसीयू में डाला ,फिर जेल में डाल दिया ,परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में केस डाला था कि जहर दिया जा सकता है। अतीक और अशरफ की रिपोर्ट का क्या हुआ वह रिपोर्ट मंजरे आम पर क्यों नहीं रखी गई? हमने एक नया विकल्प देने के लिए पल्लवी पटेल के साथ तीसरा मोर्चा बनाया है।”

मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या बोले थे ओवैसी

वही आपको बता दे इससे पहले ओवैसी ने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर स्वतंत्र जांच करने की बात कही थी। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि,”हमें ऐसी दूसरी घटना देखने को मिली है जिसमें एक दोषी कैदी की न्याय हिरासत में मौत हुई। पहली घटना गोलाबारी की है।”

Read More-स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ने का किया ऐलान, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव