Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियों अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही हैं। अब इसी बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने पर पूर्व भाजपा विधायक शशि रंजन परमार कैमरे के सामने फूट फूट कर रोने लगे हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
टिकट न मिलने से दुखी भाजपा नेता
भाजपा नेता और पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने कल एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब उनसे उम्मीदवार सूची में उनके नाम न होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,”मैंने सोचा था कि मेरा नाम सूची में होगा…” इतना कहते ही भाजपा के पूर्व विधायक फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद पूर्व विधायक निराश होकर रोते हुए कहते हैं कि मैंने लोगों से कहा था कि मेरा नाम बेचारा दिन है अब मैं क्या करूं? मैं असहाय हूं।” इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा,”मेरे साथ क्या हो रहा है मुझे जिस तरह से ट्रीट किया जा रहा है… मैं बहुत दर्द में हूं। यह किस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं?”
कब होंगे विधानसभा चुनाव?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी जोरों से तैयारी चल रही है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान को चुनाव आयोग ने 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। बुधवार को जारी पहले उम्मीदवार सूची में बीजेपी ने मुख्यमंत्री सैनी, जो करनाल में मौजूदा विधायक है को लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाया और कई नई पार्टी सदस्यों को भी टिकट दिया है।
Read More-मायका या ससुराल कहां से चुनावी मैदान में उतरेंगी विनेश फोगाट? कांग्रेस में शामिल होते ही किया खुलासा