Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह ने देश की सुरक्षा को लेकर राज्यसभा में बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि समय के हिसाब से बदलाव जरूर होता है। हम हर एक चुनौती से निपट रहे हैं। हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की कई अपराध सीमा के बाहर हो रहे हैं। चार दशक से देश में तीन नासूर थे। हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। हमने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया पहले की सरकार आतंकी हम लोग को भूल जाती थी। हमने देश में दो संविधान को खत्म किया पहले की सरकार ने वोट बैंक की वजह से अनुच्छेद 370 नहीं हटाया।
आतंकी जहां मरते हैं वही दफन होते हैं-अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि,”पहले आतंकवादियों के जुलूस निकालते थे अब आतंकी जहां मरते हैं वहीं दफन किए जाते हैं। साल 2025 में कश्मीर में एक भी हड़ताल नहीं हुआ। हमारी सरकार आतंकवाद और आतंकवादी को नहीं सह सकती। अब कश्मीर में जनप्रतिनिधि चुनकर बनते हैं वहां अब निवेश का माहौल है। हमने कश्मीर में बंद पड़े सिनेमाघरों को खोला।जहां सूर्य भी नहीं पहुंचते वहां हमारे जवान तैनात हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के एक ही साल में 380 नक्सली मारे गए, जिसमें कल के 30 जोड़ना बाकी है। 1145 नक्सली गिफ्तार हुए और 1045 नक्सलियों ने सरेंडर किया। ये सब करने में 26 सुरक्षाबल हताहत हुए।”
राहुल गांधी पर अमित शाह ने का तंज
अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, उन्होंने पैदल यात्रा निकाली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर में बर्फ की होली खेली। फिर कहने लगे कि दूर से आतंकवादी दिखाई पड़ा। लेकिन, हम तो आतंकवादी को देखते ही दो आंखों के बीच में गोली मारते हैं।